नर्मदापुरम/कन्हैया लाल वर्मा:-नर्मदापुरम नगर के समीप ग्राम पालनपुर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी समस्त ग्रामवासियो के सहयोग द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन जारी है, भक्तो का लगा जन सैलाब
आज तृतीय दिवस की मेला में कथावाचक दीदी मुक्तामणि जी की के मुखारविंद से आज का कथा का रसपान कराया गया इसमें बड़ी संख्या में भक्तगण श्रोता पधार रहे है
कथा का श्रवण करते हुए बताया कि भक्ति करने की कोई उम्र नहीं होती है भगवान की भक्ति हर उम्र में ही की जाती है अगर उम्र देखती तो ध्रुव जी महाराज 7 साल की आयु में भगवान को प्राप्त नहीं करते और ऐसी कितने ही भक्त हैं जिन्होंने बाल्यावस्था में ही भगवान को प्राप्त कर लिया है कथा में दीदी ने बताया कि आज आज के युग मे माता पिता को अपने बालकों को कथा में लेकर आना चाहिए जिससे उनके मन में भगवान की भक्ति प्रगट होगी