टीकमगढ़। विपणन वर्ष 2025-26 के लिए औसत अच्छे गुणवत्ता -एफएक्यू-वाले जिन्स चना, मसूर एवं सरसों का समर्थन मूल्य क्रमशः रु. 5650 प्रति क्विंटल रु. 6700 प्रति क्विंटल तथा रू. 5950 प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। जिसकी पंजीयन अवधि 20 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक प्रस्तावित है। साथ ही उपार्जन अवधि 25 मार्च से 31 मई 2025 तक प्रस्तावित है। जो गेहूँ के पंजीयन केन्द्र हैं उन्हीं केन्द्रों पर चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज ला कर पंजीयन करायें। आधार भूत जानकारी हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं अपने क्षेत्र के पटवारी तथा अपने क्षेत्र के पंजीयन केन्द्र से सम्पर्क करें।