टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार प्रभारी तहसीलदार अजय झां एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा तहसील मोहनगढ़ में ग्राम मोहनगढ़ भाटा, नंदनवारा तथा मस्तापुर में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने वाले घटनास्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी तहसीलदार श्री झां एवं राजस्व विभाग की टीम ने आकाशीय बिजली गिरने से मृत व्यक्तियों के घर पहुंचकर पंचनामा कर रिपोर्ट तैयार की गई। मृत व्यक्तियों के परिजनों को आरबीसी नियम अंतर्गत 04-04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।