सोहागपुर / एक महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। महिला ने रिपोर्ट में कहा कि व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ संबंध बनाए । वह उसे कई बार मढ़ई की होटल में भी लेकर गया। नए साल में भी वह लेकर गया। 44 वर्षीय व्यक्ति के विरुद्ध 376 का मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज की है कि उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया है। फरियादी महिला पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिस थाना शिकायत दर्ज कराने जा रही थी, जिसके बाद सोमवार शाम एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी युवक राम प्रसाद वार्ड का निवासी है जो कि एक पेपर के एजेंसी लेकर समाचार प्रेषण का कार्य करने के साथ साथ सीमेंट फेसिंग पोल बनाने का काम करता है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे 1 जनवरी 2023 को मढ़ई के सतपुड़ा वेली होटल ले जाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाये। जिसके बाद कई बार अलग अलग स्थानों पर ले जाकर सम्बंध बनाये । महिला की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 142/25 धारा 376 (एन) दर्ज कर विवेचना में लिया है।
इनका कहना है…
एक महिला ने एक व्यक्ति पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। केस दर्ज कर लिया है और पुलिस टीम गिरफ्तारी के लिए रवाना की गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संजू चौहान…
एसडीओपी, सोहागपुर….