नर्मदापुरम / शहर के कोर्ट परिसर स्थित मंदिर में न्याय मूर्ति हनुमान बब्बा का मनोहारी श्रृंगार किया गया । होली के अवसर पर बाबा को श्रृंगार कर सजाया गया। शासकीय अधिवक्ता मनोज कुमार चौरे ने बताया कि होली के शुभ अवसर पर न्याय मूर्ति हनुमान का मंगलवार को विशेष श्रृंगार किया गया । उन्हें सिंदूर लगाकर चोला चढ़ाया और फूल माला से मनोहारी श्रृंगार किया गया। पंडित अजय अवस्थी ने भगवान बजरंगबली का सुंदर श्रृंगार कर किया । मंदिर परिसर में प्रतिदिन बाबा की पूजा पाठ और आरती होती है। मंगलवार को बाबा की पूजा पाठ कर मनोहारी श्रृंगार कर सजावट की गई।