नर्मदापुरम / द चैम्प्स फन स्कूल में प्री प्राइमरी के बच्चों ने होली का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया। बच्चों ने बहुत ही सुरक्षित व प्राकृतिक रंगों से एक दूसरे को रंग व होली के गीतों पर नृत्य किया साथ ही शाला शिक्षिकाओं ने भी बच्चों के साथ हर्बल होली खेली व एक दूसरे को रंग लगाया। इस अवसर पर शाला डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी व प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी ने बच्चों को होली के बारे में बताया और समझाया कि यह त्यौहार प्रेम सौहार्द और आपसी भाई-चारे का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों को प्राकृतिक रंगों के उपयोग और पानी की बचत के महत्व पर जोर दिया। शाला प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी ने यह बताया कि होली का त्यौहार न केवल मनोरंजन का स्रोत है बल्कि यह हमें हमारे संस्कृति व विरासत से जोड़ने और सामाजिक मूल्यों को सीखने का महत्वपूर्ण माध्यम भी है बच्चों ने इस पल में उत्सुक नजर आए। उनके चेहरे पर खुशी एवं उत्साह स्पष्ट दिखाई दे रहा था।