टीकमगढ़ । अखिल भारतीय पंचायत परिषद के बैनर तले 12 मार्च 2025 बुधवार के दिन जिले के सरपंचों ने एक ज्ञापन अखिल भारतीय पंचायत परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव एवं ग्राम पंचायत जसवंत नगर के सरपंच दाऊ महेंद्र सिंह बुंदेला के नेतृत्व में एक 11 बिंदुओं का ज्ञापन जिला कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के नाम डिप्टी कलेक्टर लोकेंद्र सिंह सरल को सौंपा है। जिसमें सरपंचों ने 11 बिंदुओं का उल्लेख करते हुए अपनी समस्याएं बताई हैं और समस्याओं का शीघ्र निराकरण न होने पर धरना आंदोलन की चेतावनी भी जिले के सरपंचों द्वारा जिला प्रशासन को दी गई है। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय सचिव दाऊ महेंद्र सिंह बुंदेला ने प्रेस को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जिले की जनपद टीकमगढ़ की ग्राम पंचायत भैरा में इंजीनियर जगदीश साहू द्वारा मजदूरों का मूल्यांकन 58 पैसे और 67 पैसे प्रतिदिन की मजदूरी के हिसाब से किया है जो अधिकारियों का जीता जागता उदाहरण है जो बड़ा ही अजीबोगरीब है वही उन्होंने कहा कि कार्य हो जाने के बाद भुगतान भी नहीं किये जा रहे हैं और सरपंचों को संबंधित अधिकारियों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है जिससे पंचायतों के कार्य बाधित हो रहे हैं और विकास में यह तमाम समस्याएं रोडा बन रही हैं इस तरह कीं तमाम 11 समस्याओं का उल्लेख करते हुए जिले के सरपंचों ने जिला प्रशासन के नाम जापान दिया है और अतिशीघ्र समस्याएं हल करने की मांग की है इस मौके पर जिलेभर की ग्राम पंचायत के सरपंचों सहित मानसिंह लोधी ग्राम पंचायत राधापुर,जयराम राय ग्राम पंचायत पठा सरपंच व भारी संख्या में सरपंच मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंचों को संबंधित अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है और शासन जिला प्रशासन के आदेशों निर्देशों को संबंधित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है जिसके चलते जिले भर के सरपंच परेशान है और पंचायत के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं सरपंचों ने एकजुट होकर ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम दिया है व अति शीघ्र इस और कार्यवाही किए जाने की मांग की है।