नर्मदापुरम / प्रियांशी टी आई द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कम्युनिटी इवेंट वार्षिक उत्सव कार्यक्रम प्रियांशी टी आई प्रोग्राम डारेक्टर ड़ॉ. शालिनी सक्सेना के निर्देश अनुसार सामुदायिक कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्यातिथि सी एम एच ओ ड़ॉ. दिनेश देहलवार, हेमंत पटेल, डॉ. शुभम सरकार, आई सी टी सी प्रकाश यादव, विवेक पटवा, राजेन्द्र द्विवेदी, चंदन ठाकर द्वारा माँ सरस्वती जी की पूजन कर प्रोग्राम की शुरुआत की गई। साथ ही समस्त अतिथि का स्वगत किया गया व एच आई वी के कारण व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी की गई। उपस्थित स्टाफ़ में संदीप साहू, रक्षा शुक्ला, प्रोग्राम मैनेजर मीनाक्षी बाथरी व समस्त टी आई स्टाफ के साथ समस्त एच आर जी की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722