टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देषानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी टीकमगढ़ ओमपाल सिंह भदौरिया द्वारा महेंद्र सागर तालाब के पास केंटीन एवं घाटों का निरीक्षण किया गया। सीएमओ भदौरिया की उपस्थिति में तालकोठी के पास तालाब के घाटों की सफाई की गई तथा अनावश्यक पेड़ पौधों को हटाया गया और सड़क किनारे दोनों पटरियों की व्यापक सफाई की गई।तत्पष्चात श्री भदौरिया ने माता बेटी बाई पार्क से लेकर सागर बाईपास मुख्य सड़क के दोनों और साफ सफाई कराई। मुख्य सड़क के किनारे उगे हुये झाड़ियों को कटवाकर निरीक्षण के दौरान कचड़े में आग लगी पाये जाने पर सफाई प्रभारी राकेश बाल्मीक को फटकार लगाई तथा संबधित कर्मचारियों की दो दिवस की वेतन कटौती का आदेश दिये।
गुरुवार को टीकमगढ मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल भदौरिया केे द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अन्तर्गत आज शहर के मुख्य मार्गो का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही करते पाये गये दो महिला कर्मचारीयों की दो दिवस की वेतन काटे जाने की कार्यवाही की गई साथ ही दुकानदारों को दुकान का सामान दुकान के अदंर रखने एवं दुकान का कचरा एकत्रित करने के लिये डस्टवीन रखने की हिदायत दी गई एवं जिन दुकानो के सामने कचरा फैला हुआ था व डस्टविन नहीं रखी गई थी उन दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722