नर्मदापुरम / पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नर्मदापुरम पराग सैनी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार संपत्ति संबंधित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर रही है। दिनांक 03/04/25 को फरियादी रामाशीष डाकपाल प्रधान डाकपर नर्मदापुरम द्वारा रिपोर्ट किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 02-03/04/25 की दरम्यानी रात्री में अज्ञात व्यक्ति द्वारा पोस्ट ऑफिस का ताला तोड़कर अंदर घुसकर 04 बेट्री, 02 LED स्क्रीन, 01 प्रिंटर कुल कीमती करीचन 1,20,000 रु की चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर थाना कोतवाली नर्मदापुरम में अपराध क्रमांक 233/25 धारा 305(e),331(3) बीएनएस का कायम किया जाकर, तत्काल पुलिस टीम घटित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर नर्मदापुरम एवं उसके आस-पास के करीबन 150 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए जहां से संदिग्ध व्यक्तियों का हुलिया प्राप्त किया गया। हुलिया के आधार पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी, सूचना पर तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया गया। पुलिस को देखकर उक्त 2 संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे उक्त व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ करने पर उक्त दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम 1. राकेश उर्फ राजा केवट पिता प्रकाश केवट उम्र 25 वर्ष नि. कोठी बाजार नर्मदापुरम एवं 2. मुकेश उर्फ मुक्कू यादव पिता नरेंद्र यादव उम्र 25 वर्ष नि. पीपल मोहल्ला मालाखेड़ी नर्मदापुरम बताया एवं पोस्ट ऑफिस में चोरी करना एवं चोरी किए हुये माल के संबंध में जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर उक्त चोरी गए मशरुके को बरामद किया गया। दोनो आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।
*वारदात का तरीका दिन के समय रेकी कर रात्री में चोरी करना*
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निरी. सौरभ पाण्डेय, उनि शरद बर्डे, उनि. सुरेश चौहान, प्र. आर. विशाल भदौरिया, प्र. आर. अनूप सिंह, आर. विनोद बिल्थरिया, आर. राजकुमार झपाटे, आर. अंकित धनगर, आर. कपिल विश्वकर्मा, आर. रवि कुशवाह, आर. जितेंद्र राजपूत एवं आर. सुनील साहू
की रही। साथ ही पुलिस प्रशासन ने आमजन से आग्रह किया कि अब सीसीटीवी केमरे लगाने की आपकी बारी। अपने अपने निवास प्रतिष्ठान पर एवं रोड साइड सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाये।