जतारा। नगर की नगाइच जी की बगिया में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया । यह आयोजन विगत शनिवार भगवान श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव दिवस पर इस कथा शुभारंभ हुई हुई प्रथम दिवस 12 अप्रैल को नगर में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं सिर पर कलश लेकर एवं पुरुष धर्मभाव के साथ कलश यात्रा मे शामिल हुए। तत्पश्चात प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से श्रीमद् भागवत के संगीतमय वाचन कथा व्यास महंत श्री मदनमोहन दास जी महाराज के द्वारा इस कथा का वाचन किया गया। संगीत मया भागवत कथा के वचन क समय श्रोतागण भाव विभोर होकर मंत्र मुग्ध हो जाते थे। तथा के तीसरे दिन श्री रावतपुरा सरकार ने पहुंचकर सभी को आशीर्वचन दिए। कथा का आयोजन नगाइच परिवार द्वारा किया गया।
कथा के समापन दिवस पर हवन पूजन के पश्चात भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722