नर्मदापुरम / दिगंबर जैन समाज द्वारा मोरक्षली चौक स्थित मंदिर के बाहर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर निर्दोष मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी । समाज के अध्यक्ष संतोष जैन ने कहा कि हम सभी देशवासी सरकार के साथ है , देश हित में तत्पर खड़े है। पहलगाम की घटना बेहद दुखद है मृतकों के परिजनों को ईश्वर दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें । समाज के सचिव आलोक जैन ने बताया कि पहलगाम की घटना ने देश को हिला कर रख दिया है , देश का हर नागरिक सरकार के एक्शन का इंतजार कर रहा है । खुशहाल देश भारत में इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , श्रद्धांजलि सभा एवं आक्रोश प्रदर्शन में समाज के वरिष्ठ डॉक्टर आर के जैन , अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दीपक जैन, एनसी जैन , डॉक्टर प्रदीप जैन , नरेंद्र गोयल , विकास जैन , प्रदीप जैन, अभिषेक जैन , आलोक जैन (सचिव), नीरज जैन, प्रशांत जैन, डॉ. गुंजन जैन , राजा जैन, वरूण फौजदार, अमीत मोदी, पवन, अंकुर जैन आशीष जैन, लवलेश जैन , वरूण जैन, अमित जैन, रत्नेश जैन, सुनील जैन सहित समाज जन एकत्रित हुए।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722