नर्मदापुरम / अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में मृत लोगों को श्री समर्पण श्री परिवार द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि स्थानीय इंद्रा चौक पर दी गई और परमपिता परमेश्वर से हादसे में मृत लोगों की आत्म की शांति के लिए प्रार्थना की गई, कि परमपिता परमेश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें। मोमबत्ती जलाकर और 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई । इस श्रद्धांजलि में श्री समर्पण श्री संस्था के संरक्षक डॉक्टर अतुल सेठा, संजीव मिश्रा, स्वदेश सैनी, रहमान खान, विशाल चावरिया, राज खिल्लारे, रोहित कलोसिया, वीरू पटवा, अमर शर्मा, आकाश सोनी, राजू आसरे पंकज वेध, अनुज सोनी, सब्बू अंसारी, रानू खान, अमन चुटिले, केतन बरगले, जस्सी बाबरा, अंकित सराठे, जुनेद ताजी, ऋषभ शर्मा, शुभम तिवारी आदि शामिल हुए।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722