सिवनी मालवा / विश्व के पंचम मूल जगतगुरु स्वामी श्री कृपालु जी महाराज की प्रमुख प्रचारिका सुश्री धामेश्वरी देवी द्वारा 11 दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन का आयोजन दिनांक 11 जून से 21 जून तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से 9:00 तक मोरण गंजाल सिंचाई विभाग तवा कॉलोनी सिवनी मालवा में हो रहा है। आज दिनांक 15 जून दिन रविवार को पितृ दिवस के उपलक्ष में मध्य प्रदेश के विभिन्न प्रांतो से आए लगभग 200 श्रद्धालु भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण एवं अपने गुरु वर श्री कृपालु जी महाराज को पिता रूप में मानकर वंदन पूजन संकीर्तन कर बड़े ही हर्ष उल्लास से पितृ दिवस मनाया । कार्यक्रम के पश्चात मध्य प्रदेश के विभिन्न प्रांतो से आए सत्संगी भाई बहनों ने एवं शिवनी मालवा के स्थानीय भक्तों ने मिलकर भव्य रूप से शोभायात्रा का आयोजन कर नगर भ्रमण किया। विगत दिनों में प्रवचन श्रृंखला में धामेश्वरी देवी द्वारा संसार का स्वरूप , शरणागति, जीव का लक्ष्य, आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया। सभी नगर वासियों से विनम्र आग्रह है शेष बचे प्रवचन के दिनों में अवश्य पधारे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722