माखन नगर / नगर के समीपस्थ ग्राम राजौन के कृषक अनंत किशोर मिश्रा का आकस्मिक में निधन हो गया । ग्राम में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। स्व अनंत किशोर मिश्रा कृषक के साथ-साथ एक प्रखर समाज सेवी भी थे। वे मिलनसार और सरल थे।उनके निधन से ग्राम राजौन में शोक व्याप्त है। उनके अंतिम संस्कार में भारी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक, राजनीतिक लोग शामिल हुए। इसके साथ ही स्व. मिश्रा को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722