इटारसी / आज दिनांक 16 जून दिन सोमवार को युवा मांझी समाज संगठन (युमांस) इटारसी व्दारा 6 वे वर्ष में श्री निषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के लिए ग्राम निमसाडिया ग्राम डोलरीया एवं नर्मदापुरम में समाजिक छात्र- छात्राओ के फॉर्म भरना संगठन सदस्यो व्दारा शुरू कर दिए गये है। संगठन अध्यक्ष राकेश रायकवार ने बताया कि एम.पी.बोर्ड या सी.वी.एस.सी परिक्षा परिणाम में कक्षा 5वी, 8 वी,10 वी कक्षा,12 वी में 70% से ज्यादा अंक लाकर उत्तीर्ण होने वाले समाजिक छात्र छात्राओ को एवं इस वर्ष किसी भी खेल में स्टेट, नेशनल खेलने वाले समाजिक खिलाडियो का मुख्य अतिथि व्दारा जुलाई माह में आयोजित श्री निषादराज प्रतिभाशाली सम्मान प्रमाणपत्र एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया जायेगा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722