माखननगर / मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में चल रही बी.एस.डब्ल्यू. एवं एम.एस.डब्ल्यू. की परीक्षाओ का मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड द्वारा औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम कार्यपालक निदेशक द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में सिंदूर का पौधा रोपित किया गया । तत्पश्चात कक्षाओं में चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण किया एवं सीएमसीएलडीपी कक्षाओं के संचालन संबंधी विषयों पर प्राचार्य एवं परीक्षा केंद्र प्रभारी से चर्चा की गई। इस अवसर पर दरियाव सिंह (टास्क मैनेजर), कौशलेश तिवारी (संभाग समंवयक), पवन सहगल (जिला समंवयक), नरेंद्र देशमुख (विकासखण्ड समंवयक), प्राचार्य डॉ. नीता चौबे, डॉ. आई.एस.कनेस, डी.एस. खत्री, सरपंच संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार झा, नवांकुर संस्था से जितेंद्र मीना, नीतिराज सिंह यादव, नीरज चतुर्वेदी, परामर्शदाता सुरेश यादव, हरीश नामदेव, मुल्लू पाल, पूनम मीना, दिनेश शर्मा, राहुल शुक्ला, छात्र ऋषभ दुबे, शुभम गोस्वामी, विपिन अहिरवार, कपिल बाथरी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722