नर्मदा पुरम / भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भोपाल आगमन पर सम्मान कर स्वागत किया। इस मौके पर श्री पचौरी ने कहा कि राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्रिमंडल में ऐसे सम्मानित रक्षा मंत्री के रूप में जाने जायेंगे। जिनके कार्यकाल में देश, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ । साथ ही आतंकवाद का खात्मा करने के लिए भारतीय सेना की शौर्यता की वजह से ऑपरेशन सिंदूर जैसा सफल अभियान हुआ । श्री पचौरी ने कहा कि प्रदेश की पावन धरा पर ऐसे दूरदर्शी केंद्रीय रक्षा मंत्री का हार्दिक स्वागत, वंदन, अभिनंदन किया है।