सिवनी मालवा / वर्तमान समय में माया के दोषों से पीड़ित मानवता, सनातन के आध्यात्मिक ज्ञान से वंचित होने के कारण दैहिक, दैविक, भौतिक तापों से ग्रसित होकर अनेक प्रकार के दुख पा रही है। स्थाई आनंद, शांति प्राप्त करने के लिए लालायित है। कहते हैं की भाग्य एक बार हर जीव के दरवाजे पर दस्तक देता है। इसी संदर्भ में कहा जाय तो सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम में विश्व को सनातन वेद शास्त्रों के ज्ञान से प्रकाशित करने वाले विश्व के पंचम मूल जगद्गुरु एवं जगद्गुरुत्तम श्री कृपालु महाराज की प्रमुख एवं वरिष्ठ प्रचारिका भक्तिमति सुश्री धामेश्वरी देवी का कलिमल के प्रभाव से ग्रसित जीवों को सनातन के ज्ञान से प्रकाशित करने के लिए शुभागमन हुआ। सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम के मोरंड गंजाल कॉलोनी (शिवराज पार्क के बगल से) सिंचाई विभाग की तवा कॉलोनी में 11 दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन श्रृंखला में समस्त वेदों शास्त्रों के ज्ञान को सिलसिलेवार जनसाधारण के बोधगम्य करने योग्य भाषा शैली में प्रस्तुत किया। भगवद् विषय में अनुरक्त जिज्ञासुओं के आध्यात्मिक प्रश्नों का वेद शास्त्र सम्मत निराकरण किया गया। तत्वज्ञान के सिद्धांतों के साथ-साथ भक्ति की व्यवहारिक साधना भी बताई और कराई गई। जिसका अनुगमन करते हुए लोग अपने आत्मिक कल्याण के वास्तविक उद्देश्य की ओर प्रगति करेंगे। सुश्री धामेश्वरी देवी के सानिध्य में प्रवचन श्रृंखला के लाभ से प्रफुल्लित जनमानस को प्रवचन के समापन दिवस पर फूलों की होली का आनंद प्राप्त हुआ। जो ज्ञान के प्रकाश से उल्लसित जीवों के प्रेम और आनंद के भाव का प्रतीक है। इस प्रवचन से लाभान्वित भगवद् प्रेमीजन अपने जीवन में तत्व ज्ञान को समाहित करते हुए व्यवहारिक साधना के द्वारा अपने वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अग्रसर होंगे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722