हरदा / सामाजिक संस्था रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी ने यूथ वाइस कार्यक्रम आयोजित किया। इसके माध्यम से युवाओं के स्वास्थ्य, बढ़ रही नशाखोरी तथा भ्रष्टाचार पर मंथन किया। कार्यक्रम में हरदा जिले तथा सिवनी मालवा के 70 से ज्यादा युवा शामिल हुए। रिलाएबल सोसायटी द्वारा नशामुक्ति के क्षेत्र में किए गए कार्य तथा बनाई गई डॉक्युमेंट्री मूवी का प्रसारण किया। इससे युवाओं ने नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की प्रेरणा ली। संस्था सचिव डॉ. पूनम सिंह राजपूत ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया। संस्था अध्यक्ष डॉ. विशाल सिंह बघेल ने तीनों प्रमुख विषयों पर बिंदुवार चर्चा करते हुए सभी युवाओं से सुझाव मांगे। उपस्थित युवाओं ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन पर अमल करके समाज को एक नई दिशा देने हेतु मिलजुल कर कार्य करने की बात कही। ग्रामीण स्तर पर अवैध तरीके से नशा बेचने वाले व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार करें, अपने क्षेत्र में शासन स्तर पर होने वाले निर्माण कार्यों पर नजर रखकर उनकी मॉनिटरिंग करें ताकि भ्रष्टाचार की संभावनाएं ना के बराबर हों, युवा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें, अपनी दिनचर्या में योग, प्राणायाम तथा ध्यान को शामिल करें, पोषण आहार लें अच्छी किताबों का अध्ययन करें। युवाओं ने सुझाव दिए कि ग्रामीण स्तर पर ध्यान केंद्र की स्थापना हो जिससे कि युवा और गांव के लोग नशाखोरी तथा अन्य बुरी आदतों से मुक्ति पा सकें। जो युवा नशा छोड़ना चाहते हैं, उनके लिए जिला स्तर पर नशा मुक्ति केंद्र की भी स्थापना की जाए। जैविक खेती को अपनाकर अपने खान-पान में विभिन्न प्रजातियां के पदार्थ को शामिल करें जिससे हमें पर्याप्त पोषण मिल सके। डॉ बघेल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना के द्वारा मरीज को हो रहे लाभ के बारे में चर्चा की। सभी ने इस यूथ वॉइस कार्यक्रम के माध्यम से बदलाव लाने की पहल की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम में क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय युवा शामिल हुए। इस दौरान सभी के ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच के साथ निःशुल्क ब्लड ग्रुप की भी जांच की गई। डॉ. विशाल सिंह बघेल ने सभी का आभार माना।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722