नर्मदापुरम / आज दिनॉंक 24 जून को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन की धुरी एवं जिनके नेतृत्व में प्रदेश में सामाजिक संगठन को सबसे विशाल रूप दिया जिसमें 365 घटक सम्मिलित है उमाशंकर गुप्ता जन्मदिवस पर नर्मदापुरम शाखा ने किया पौधारोपण एवं उनके लंबी उम्र की कामना की आयोजन में सम्भागीय अध्यक्ष। नीरजा फौजदार, सम्भागीय उपाध्यक्ष भारती अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष माया अग्रवाल, नगर सचिव रचना मस्ते, आशा खण्डेलवाल, जयंती जैन, नीता ओशीन, अंजू ओशीन, अर्चना अग्रवाल, अनीता आर एल जैन, सुनीता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, भावना चावरा, गायत्री अग्रवाल, अनीता अरुण जैन, कीर्ति अग्रवाल, शिखा खंडेलवाल, अरमान जैन, रेखा अग्रवाल, उषा अग्रवाल, वंदना भारती मौज़ूद रही।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722