पिपरिया / स्थानांतरण नीति को नजर अंदाज करते हुए कुछ पटवारी अन्य जगह अटैचमेंट होने के बावजूद अपनी पसंद की जगह छोड़ ही नहीं रहे थे, जिसका विरोध पटवारी संघ द्वारा लगातार किया जा रहा था एवं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री से भी की गई थी। हमारी खबर का हुआ असर जब पिपरिया एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए लंबे समय से बाबई अटैचमेंट के बावजूद पिपरिया में नौकरी कर रही पटवारी नीतू श्रीवास्तव को पिपरिया से रिलीव किया गया। जिस पर पटवारी संघ जो की इस मुद्दे को लेकर गंभीर एवं कार्रवाई के लिए आगे की रूपरेखा बना रहा था, एसडीएम के आदेश के बाद उन्होंने हर्ष जताते हुए, एसडीएम के आदेश का स्वागत किया।
इनका क्या कहना है…
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाने के बाद, जांच की गई एवं लंबे समय से बाबई अटैचमेंट होने के बावजूद पटवारी नीतू श्रीवास्तव पिपरिया में कार्य कर रही थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें यहां से रिलीफ किया गया, एवं ऐसे और अन्य मामलों पर भी जांच कर तुरंत कार्रवाई की जावेगी।
आईएस एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव, पिपरिया….