नर्मदापुरम / वैदिक बिहार निवासी फौजी बृजेश ठाकुर ने बताया कि दो माह पूर्व मैंने भी 5 मई को नगर पालिका में शिकायत की थी कि मेरे घर के सामने वैदिक विहार कॉलोनी निवासी सरोज मालवीय ने बीच रोड पर पौधे लगाए हैं, जोकि नगर पालिका द्वारा नहीं लगाए गए हैं जिसकी सूचना मैंने कॉलोनी की मेंटेनेंस समिति को भी बताई थी एवं सरोज मालवीय अपने घर के सामने चार पहिया वाहन खड़ी करती है जिससे कि लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। मैं देश की सेवा कर रहा हूं और सेवा में 18 साल से हवलदार हूं। मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह झूठे हैं। जब मैं देश की सेवा कर रहा हूं तो मेरे घर की सुरक्षा पर ही सवाल पैदा हो रहे हैं। इस विवाद के कारण मैं अपनी ड्यूटी पर नहीं जा पा रहा हूं। मेरे मकान के सामने नगर पालिका की कार्यवाही से मुझे 80 हजार का नुकसान हुआ है, इसके नुकसान की भरपाई की जाए।
इनका कहना….
शीतल ठाकुर वैदिक विहार कॉलोनी द्वारा अगर अतिक्रमण के खिलाफ आवेदन दिया होगा तो उनके आवेदन पर भी कार्रवाई होगी।
सुनील राजपूत, अतिक्रमण प्रभारी नगर पालिका नर्मदापुरम…