नर्मदापुरम / कोरीघाट स्थित चित्रगुप्त मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा एसडीओपी पराग सैनी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीओपी पराग सैनी ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की और अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर एसडीओपी पराग कि नर्मदा पुरम एक ऐसा स्थान है जहां हर व्यक्ति के रोम-रोम में मां नर्मदा की भक्ति की धारा बहती है।
*सेवा और निष्ठा*:
उन्होंने कहा कि उन्होंने नर्मदा पुरम में 3 वर्ष से अधिक समय तक अपनी सेवा निष्ठा से की और यह सब मां नर्मदा की कृपा और आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।
– *स्वच्छता अभियान*:
एसडीओपी पराग सैनी ने अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की सराहना की और कहा कि यह एक पुण्य का कार्य है जिसमें हर वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए।
*कार्यक्रम में उपस्थित लोग:*
– *प्रखर समाजसेवी सुमन वर्मा*: उन्होंने एसडीओपी पराग सैनी की सराहना की और कहा कि उन्होंने नर्मदा पुरम में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से सेवा की है।
– *पत्रकार संख्या अध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी*: उन्होंने एसडीओपी पराग सैनी को सम्मानित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
– *अन्य उपस्थित लोग*: प्रीती खरे, ज्योति वर्मा, सुमन वर्मा, जानकी, श्रद्धा यदु , सुरेंद्र यदु, लालता प्रसाद, विजय कुम्भारे, प्रदीप गुप्ता, नेहा थापक, हिना अली, हेमंत राजपूत, श्याम राय, कमल चाव्हाण, दीपक थापक, गोविंद चौधरी, लालता प्रसाद आदि।
*कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन:*
– *कार्यक्रम का संचालन*: समाजसेवी सुमन वर्मा ने किया।
– *आभार प्रदर्शन*: विजय कुम्भारे ने किया।
इस अवसर पर एसडीओपी पराग सैनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और पुष्प पहनाकर उनका स्वागत किया गया।