नर्मदापुरम / गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को श्री दादाजी कुटी, नर्मदापुरम में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। जिसमें राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने सम्मिलित होकर शिव अभिषेक कर परम सौभाग्य प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने शिव आराधना के माध्यम से आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता की। उन्होंने श्रद्धालुओं को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं और गुरु-शिष्य परंपरा व आध्यात्मिक जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में नर्मदापुरम में आयोजित अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पं. आचार्य सोमेश परसाई का आशीर्वाद प्राप्त किया। गीता मैरिज गार्डन में आयोजित गुरु पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। इसके अलावा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उमा विद्यालय मालखेड़ी में शिक्षक सम्मान समारोह में भाग लिया और ललिता आश्रम, हाउसिंग बोर्ड में पूज्य गुरुदेव आचार्य अजय दुबे का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722