नर्मदापुरम / दिनांक 29-07-2025 को 14 वां वल्ड टाइगर डे पूरे विश्व में मनाया जायेगा। इसका उद्देश्य विश्व में विलुप्त प्राय टाइगर प्रजाति का संरक्षण करना है। ज्ञातव्य है कि पूरे विश्व में जंगली शेरों की कुल आबादी का सत्तर प्रतिशत हमारे देश में पाया जाता है। उसमें भी सम्पूर्ण भारत में शेरों और जंगलों को संरक्षित करनें की दिशा में हमारा मध्यप्रदेश अव्वल है।
इसका कारण पर्यावरण के प्रति हमारी और हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। दरसल मॉं शेरावाली की सवारी ये शेर एक शानदार जीव हमारे जंगलों की शान है और ये पर्यावरण का रक्षक भी है। लॉयन्स क्लब आयुष “लॉयन” के संरक्षण और सम्मान के लिए मानाये जाने वाले “वल्ड लॉयन डे” को कुछ नये तरीक़े से सेलिब्रेट कर रहा है। लायंस क्लब आयुष इस शक्तिशाली जीव (जो कि शक्ति स्वरूपा की सवारी भी है) के प्रति अपना सम्मान प्रकट करता है , क्योंकि जंगल का ये निडर राजा जंगल का रक्षक भी है। इंसानों द्वारा तीन ताल पर किया जाने वाला ये नृत्य उनके भीतर निडरता का भाव जागृत करता है। “लायन्स क्लब आयुष “29 जुलाई को अपनी इस परम्परा को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहा है। क्लब अपनें शहर के मोहल्लों में, अखाड़ों में छिपे बैठे शेरों को आमंत्रित कर, उन्हें शेर बन कर तीन ताल पर “शेर नृत्य “ करनें के लिये आमंत्रित करता है और इस माध्यम सें क्लब पर्यावरण और प्रकृति के प्रति अपना सम्मान प्रकट कर जनमानस में जागरूकता लाना चाहता है !
इस कार्यक्रम में क्लब द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप प्रतिभागियों के लिये…
प्रथम पुरस्कार -5100/-
द्वितीय पुरस्कार-3100/-
तृतीय पुरस्कार-2100/-
रखा गया है..!
प्रविष्ठियां आमंत्रित हैं…
सम्पर्क-
लॉयन पंकज वैध..
+91 90985 08660….
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722