नर्मदापुरम / विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल, नर्मदापुर नगर समिति द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस का भव्य आयोजन एन.एम.बी कॉलेज परिसर में दोपहर 1:00 बजे आरंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रवीण नायक (विभाग बौद्धिक प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नर्मदापुर विभाग) ने अपने प्रखर विचारों में कहा कि 1947 में राजनीतिक स्वार्थ और विदेशी षड्यंत्रों के कारण हमारा भारत माता का पावन भू-भाग खंडित हुआ, जिसके घाव आज भी राष्ट्र की आत्मा को पीड़ा देते हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि इस विभाजन की वेदना को स्मरण रखते हुए अखंड भारत के पुनर्निर्माण के लिए तन-मन-धन से समर्पित रहें। विशिष्ट अतिथि संतोष बोरिया (विभाग प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नर्मदापुर विभाग) ने अपने ओजस्वी मार्गदर्शन में बताया कि जब तक लाहौर, कराची, ढाका और कंधार जैसे हमारे प्राचीन नगर पुनः भारत माता की गोद में नहीं आते, तब तक हमारा स्वतंत्रता संग्राम अधूरा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सह मंत्री सुरेंद्र साहू ने की, जिन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से आह्वान किया कि “अखंड भारत” केवल सपना नहीं, बल्कि राष्ट्रधर्म है। मंच संचालन बजरंग दल जिला संयोजक नितिन मेषकर ने जोशीले अंदाज़ में किया, जिससे कार्यक्रम में ऊर्जा और अनुशासन का अद्वितीय संगम देखने को मिला। सभी अधिकारियों ने अपने प्रेरक उद्बोधन और मार्गदर्शन से उपस्थित जनसमूह में यह दृढ़ संकल्प जगाया कि चाहे कितनी भी बाधाएँ आएँ, अखंड भारत का सपना एक दिन अवश्य साकार होगा। “भारत माता के पुनः सम्पूर्ण स्वरूप की स्थापना ही हमारी पीढ़ी का सबसे बड़ा कर्तव्य है।” कार्यक्रम में उपस्थित जिला गोरक्षा प्रमुख कैलाश दायमा जिला सह गोरक्षा प्रमुख, दिनेश कीर नगर उपाध्यक्ष, नितिन शर्मा नगर उपाध्यक्ष, प्रखर राज शर्मा नगर सह संयोजक, मनीष चौकसे नगर गौरक्षा प्रमुख, चेतन रैकवार, सौरभ शर्मा एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722