इटारसी : उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के परिपालन में तथा स्थानीय प्रशासन के समन्वय से मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के 67 वर्ष पर शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी के प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं ने शहर में आयोजित प्रभात फेरी में भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातः मध्यप्रदेश गान का सामूहिक आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मदन सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों एन.सी.सी. यूनिट, एन.एस.एस. यूनिट की छात्राओं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। इस अवसर पर आयोजित प्रभात फेरी सरदार बल्लभ भाई पटेल सत्रस्ता से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जय स्तंभ पर पहुंची जहां पूरा वातावरण वंदे मातरम] भारत माता की जय] मध्य प्रदेश की जय आदि नारों से गूंज उठा। अंत में सूरज गंज चौराहे पर प्रभात फेरी का समापन किया गया। महाविद्यालय पहुंचकर प्राध्यापकों एवं छात्राओं के द्वारा मध्य प्रदेश गान कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की एन.सी.सी. यूनिट एन.एस.एस. यूनिट की छात्राओं का विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।