इंदौर : शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय, इन्दौर, प्राचार्य के कार्यालयीन आदेश पर 6 प्राध्यापकों को अनुशासनहीनता की शिकायत पर महाविद्यालय के शैक्षणिक कार्य से 5 दिवस के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है ।
गौरतलब है कि महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शिकायत की गई थी कि महाविद्यालय में धार्मिक कट्टरता एवं अन्य प्राध्यापको द्वारा की जा रही अनुशासनहीनता हो रही हैं । जिस पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने कार्यवाही करते हुए इस संबंध में स्वतंत्र समिति से जांच करवाने हेतु कदम उठाया । जिसके तहत 6 प्राध्यापको को शैक्षणिक कार्य से 05 दिवस के लिये मुक्त किया गया । आगे महाविद्यालयीन स्तर पर की जा रही जांच किसी भी स्तर पर प्रभावित न हो इसलिए इन प्राध्यापकों को कार्यमुक्त किया गया है, जिन प्राध्यापकों को नोटिस जारी किया गया वे है :-
1. प्रो. अमीक खोखर
2. डॉ. मिर्जा मोजिज बेग
3. डॉ. फिरोज अहमद मीर
4. प्रो. सुहैल अहमद वाणी
5. प्रो. मिलिन्द कुमार गौतम
6. डॉ. पूर्णिमा बीसे