नर्मदापुरम / आजाद युवा प्रकोष्ठ एवं भारत रत्न अटल युवा सेना के पदाधिकारी सदस्यों द्वारा भानु सप्तमी मित्र सप्तमी के अवसर पर पुण्य दायनी मां नर्मदा के पावन तट हिंगलाज देवी धाम परिसर में समाज सेवियों व पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री गौड़ मालवीय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन मालवीय ने कहा कि समाज में समाजसेवियों व पत्रकारों के द्वारा जनजागरण का कार्य किया जाता है। जिससे समाज में सक्रियता आती है। आजाद युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजू मालवीय ने कहा कि संगठन के द्वारा वर्षों सेे शहीद चंद्रशेखर आजाद से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित व समाजसेवा के कार्य निरंतर किए जा रहे है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बलराम शर्मा, रेवा वार्ता के संपादक के साथ ही किसान एकता महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी तुकाराम यादव यादवेश, युवा पत्रकार गजेद्र सिंह राजपूत व अयोध्यावासी वैश्य नगर सभा के प्रवक्ता एवं पत्रकार प्रदीप गुप्ता के साथ ही मालवीय समाज के राष्टीय अध्यक्ष अर्जुन मालवीय, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी जितेन्द्र मालवीय, स्थानीय अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय, कार्यकारी अध्यक्ष अमित मालवीय, वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर भागीरथ प्रसाद सहित अनेक समाज सेवियों का सम्मान किया गया। इस अवसर मां नर्मदा व देवी हिंगलाज की पूजा अर्चना कर वन भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवा समाजसेवी कपिल यादव, माखनलाल मेहरा, रमेश राव, संतोष साहू, दीपक कहार, दिनेश डब्बी भाई, शामिल रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था वरिष्ठ समाजसेवी माखनलाल भागीरथ ने तथा कार्यक्रम का सफल संचालन जितेंद्र मालवीय ने किया ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722