टीकमगढ़। इन दिनों जिले भर में शीतलहर का प्रकोप जारी है, शीतलहर की चपेट में आने से लोग बीमार हो रहे है, गरीब और निःसहाय परिवारों के लोगो की हालत और भी चिंताजनक है, सर्दी से लोगो को बचाने के लिए कंबल और गर्म कपडे दान करने से अनेक जाने बचाई जा सकती है, लोगों को चाहिए की वह कंबल वितरण जैसे कार्यो को करके गरीवों की सेवा करे यह विचार ग्राम मऊघाट में कंबल, मोजे वितरण के दौरान समाजसेवी एस के जैन ने व्यक्त किये। मानवीय संवेदना समिति द्वारा ग्राम मऊघाट में अनेक गरीब और निःसहाय लोगों को कंबल और मोजे वितरित किये गए, जिन्हें कम्बल और मोजे प्रदान किए गए उनमें बंशी कुशवाहा, धोकल कुशवाहा,कल्लूबाई कुशवाहा, लंपुबाई कुशवाहा, सविता कुशवाह, हीराबाई कुशवाह, जशोदाबाई कुशवाहा, बेटीबाई कुशवाहा, तुलसीबाई कुशवाहा शामिल रहे। इस मौके पर मानवीय संवेदना समिति के सचिव मनीराम कठैल ने कहा कि समिति द्वारा यह अभियान आगे भी चलाया जाता रहेगा। कठैल ने लोगों से भी इस समाजसेवी यझ में आहुति देने अपील की है, जिससे अधिक से अधिक लोगों का भला हो सके।
ग्राम मऊघाट में कंवल वितरण के दौरान स्वतंत्र कुमार जैन, इरफान अहमद, बी.ड़ी यादव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।