यातायात, पुलिस विभागिय के कार्यों व्यवस्था पर बेबाक लेख.
(लेखक- विनोद सूर्यवंशी एमपी प्रेस क्लब न्यू भोजराज टाइम्स की कलम से)
Disclaimer- प्रस्तुत लेख के आखरी में है देखें.
*धन्यवाद यातायात पुलिस विभाग मध्य प्रदेश पुलिस जगह-जगह चेकिंग कर अवैध कार्य अवैध गाड़ियों को अवैध तरीके से चलने वाले चालक एवं गाड़ियों की चेकिंग बहुत ही व्यवस्था को बहुत अच्छा दर्शा रही है*
*चुनाव लोकसभा व्यवस्था को देखते हुए पत्रकार हो या अन्य व्यक्तियों को भी गाड़ियों की जांच कर रहा है*
*यातायात विभाग सचमुच में हृदय से धन्यवाद बधाई के पात्र है*
*हमारे वह जवान जो सचमुच में अवैध चालक तरीके से गाड़ी को रोड पर चलाई जा रही है*
*उसे रोकथाम करने के लिए यातायात पुलिस कार्य कर रहा है*
*किसी के भी दबाव में ना आकर कार्य करें तो और भी अच्छा मैसेज दर्शाइए और गैर तरीके से गैर कानून तरीके से जो भी चालाक हो या गाड़ियां जिनके कंप्लीट डॉक्यूमेंट नहीं है*
*कोई भी गाड़ियां हो टू व्हीलर फोर व्हीलर के पूरे पेपर कंप्लीट नहीं हो उसे पर भी चालानी कार्रवाई पुलिस यातायात व्यवस्थित सिस्टम की व्यवस्था के हिसाब से कानूनी रसीद कट रही है*
*बहुत से लोगों के पास हेलमेट समय पर नहीं होता है दिन में गाड़ी चलाते हैं*
*कभी भी बड़ी गाड़ी से टकराकर जानवर का नुकसान हो सकता है कई बार पॉकेट के अंदर साथ में ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होते हैं और गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं*
*पुलिस उसे चेक कर रही है नहीं होने पर चालानी कार्रवाई कर छोड़ देती है*
*ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है कंप्लीट गाड़ियां नहीं है वह ना चला सके जिसे जान माल का नुकसान होने के लिए यातायात व्यवस्था बनाने में हमारे यातायात जवान बड़ी मुश्किल से कार्य कर रहे हैं गर्व है*
*एमपी प्रेस क्लब न्यू भोजराज टाइम्स विनोद सूर्यवंशी अध्यक्ष एमपी प्रेस क्लब अच्छे ईमानदार पुलिस कर्मियों यातायात विभाग के लोगों का सम्मान जून माह में करने का एक प्लान बनाया है*
*जिसमें मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के ईमानदार यातायात विभाग के युवायूति एवं सीनियर पुलिसकर्मी कर्मियों का सम्मान किया जाएगा*
*सूत्रों से मिली जानकारी यातायात पुलिस हो या पुलिस अवैध हा कार्य करने वाले को संरक्षण भी दे रहा है एक ट्रक दारु शराब प्रतिदिन भोपाल में सप्लाई हो रही है*
*कम से कम 25 ट्रक अवैध प्रतिदिन मध्य प्रदेश की राजधानी में खुलेआम अब तरीके से रिटन का कारोबार चल रहा है उसे पर कब कौन कैसे रोक लगेगी हर थाने बंदे हुए हैं वहां पर कोई देखने वाला नहीं है*
*साल में मात्र 50 से 60 कैसे आबकारी बनाकर फ्री हो जाता है ऐसा कोई तीन और रात नहीं जहां ट्रैकों से माल हर क्षेत्र में डिस्ट्रीब्यूशन हो रहा है*
*सीधे-साधे भोले वाले युवा स्टूडेंट पर झूठे केस बनाकर वह वही लूट रही है पुलिस एक-एक थाने को ठेकेदार 5 ,5 लख रुपए प्रति महीने के गुपचुप तरीके से दिया जाता है सूत्रों का मानना है कि जिसके वजह से ईमानदार ठेकेदारों को ईमानदारी से काम करने में भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है*
*दारू पगार का कैसे बना लेते हैं यह नहीं पता लगता है कि कहां की दारू है कौन से कंपनी की दारू है कैसे आई है उसे पर क्या कार्रवाई हुई है कभी पुलिस वाले ने कोर्ट को बताया है कोर्ट को भी गुमराह कर रहे हैं पुलिस विभाग को बदनाम कर रहे हैं*
*कॉलेज के सीधे-साधे बच्चों को बदनाम करने के लिए छोटे कैसे बनाकर वह भाई लूट रहे हैं पता नहीं कितने गरीब परिवार के एससी-एसटी ओबीसी बच्चों को जानबूझकर 34/2 के कैसे बनाकर जेल भेजे हैं सूत्रों की खबर है कि उच्च स्तर पर जांच कर सुप्रीम कोर्ट की जजों की टीम बनाकर पारदर्शिता के साथ सार्वजनिक चौराहे पर जांच हो*
*3 साल में कितने ट्रक दारू पकड़े है इसका माल था किसने किसके लिए भिजवाया था ऐसा भी पता लगता है कि ठेकेदार लोग खुद के पैसे की दारू से स्टूडेंटों पर झूठ कैसे बनवाए जाते हैं ताकि उनके काम में कोई अड़ंगा ना लगा सके और लाखों रुपए की दारू दिन रात सप्लाई की जा सके उसे एरिया में ठेकेदार लोग जबरदस्त नंबर दो के काम कर रहे हैं पूरे शहर में इन्हें पकड़ने वाला मध्य प्रदेश पुलिस में शायद किसी की दम नहीं है या दबाव में कार्य कर रही है*
*आखिर ठेकेदारों को क्यों नुकसान हो रहा है बड़े ठेकेदार को ही फायदा हो रहा है यह नंबर दो कि शराब कहां से चले आ रही है हमारी खुफिया एजेंसी क्या कर रही है हर महीने में अनेक बार आपकारी अवैध अंग्रेजी शराब को पकड़ रही है यह अंग्रेजी शराब कहां बन रही है किसकी बन रही है कौन सप्लाई कर रहा है शहर में हर सरकारी कर्मचारी अधिकारी के पास पूरे महीने की दारू एडवांस पहुंच जाती है ऐसी भी सूचना सूत्रों के माध्यम से प्राप्त हो रही है व्यापारियों के पास भी एक-एक महीने की किसी को चेची महीने की दारू ठेकेदार लोग पहुंचवा कर दे रहे हैं वहां पर हमारी यातायात पुलिस उन्हें नहीं रोक पा रही है ना पुलिस रोक पा रही है ना कोई चौकी पर चेकिंग हो रही है*
*प्रतिदिन एक ट्रक शराब अवैध रूप से शहर में हर गली मोहल्ले में बिक रहे हैं लोग इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को बिल्कुल नहीं है शायद की करोड़ों रुपए का प्रतिदिन शराब नंबर दो की भोपाल शहर के अंदर हर गली मोहल्ले में डिस्ट्रीब्यूशन हो रही है*
*न जाने कितने राज्यों में भोपाल से अवैध ट्रैकों से शराब इधर-उधर हो रही है सैकड़ो डंपर महीना में अवैध तरीके से राजधानी के अंदर आ रही है उसे कोई रोकना रोकना देखने वाला कर्मचारी अधिकारी मीडिया को साथ में लेकर कार्य करने वाले दूर-दूर तक नहीं है खुद अपने आप में कौन चोर है कौन ईमानदार है किसकी गाड़ी छोड़नी है किसकी गाड़ी पकड़ी है सब फोन पर ही चल रहा है जनता को दिखाने के लिए कंप्लीट डॉक्यूमेंट वाली गाड़ियों को रोकथा एम चल रहा है राजधानी भोपाल में*
*भोपाल राजधानी कितनी गाड़ियां चोरी गई बाग मुगलिया थाने एरिया से आज तक पता पता नहीं है और एम्स के तरफ से आने वाले मरीजों की गाड़ियों को जानबूझकर लाइसेंस डॉक्यूमेंट प्रदूषण पूछ रहे हैं*
*हमारे बघेल साहब युवा यातायात पुलिस के जवान हम उनका धन्यवाद करते हर चीज प्रेस एवं पत्रकारों के पास उपलब्ध है आप हर प्रेस वालों की गाड़ी को पूरे खोलकर एक-एक नट बोल्ट खोलकर चेक करें मेरा आपसे अनुरोध है ताकि एक मुट्ठी रेट अवैध तरीके से शहर के अंदर नहीं आना चाहिए*
*जो सारी रातें अवैध तरीके से हमारी मध्य प्रदेश सरकार को लाखों नहीं करोड़ों रुपए का चुनाव प्रतिमा लगाए जा रहा है उसे बचाने के लिए हम अपनी जान तक निछावर कर देंगे 365 दिन में 365 करोड़ का फायदा हो सकता है*
*मध्यप्रदेश सरकार को बस एक मुट्ठी भी रेट अवैध तरीके से मध्य प्रदेश की राजधानी के अंदर नहीं आना चाहिए मैं दावा करता हूं*
*पूरे हिंदुस्तान को हम बिठाकर रोटी खिला सकते हैं इतनी आवक रेत और दारू में वैरायटी ईमानदारी से मिलती है उसे हम दो नंबर में करके सारे भ्रष्टाचारियों के जेब में पैसा जा रहा है हमारे मध्य प्रदेश सरकार का मैं भारत के राष्ट्रपति महोदय से दोनों हाथ जोड़कर विनती प्रार्थना करता हूं कि अभिलंब राजधानी में तरीके से रेट दारू जुआ सट्टा और कई अन्य अवैध कार्य चल रहे हैं*
*जिसकी वजह से मध्य प्रदेश सरकार बहुत बड़े भारी घाटे नुकसान में चल रहा है उसे फायदे में लाने के लिए राष्ट्रहित में पत्रकार विनोद सूर्यवंशी चाहता है कि सेकंड और भी अच्छे तरीके से हो हर गली मोहल्ले में हो ताकि एक-एक रात में सैकड़ो ट्रक रेट कई अन्य ट्रक दारू और सट्टा छुआ का करो रुपए का गोलमाल हमारे मध्य प्रदेश की राजधानी में चोरी छुपे हो रहा है जिसमें कुछ एरिया गैर हिंदू के भी है हर एरिया हिंदू का नहीं है मैं हिंदू हूं इसलिए मैं गैर हिंदू की बात नहीं करता मगर उनसे कई ज्यादा हमारे हिंदू भाई भी अवैध कार्यक्रम हमारे देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं*
*राष्ट्रीय में ईमानदारी से अच्छे पुलिस वाले का सम्मान एमपी प्रेस क्लब न्यू भोज राजस्थान प्रधान संपादक विनोद सूर्यवंशी करना चाहेगा और जितनी भी रेट अवैध ट्रक पकड़े हैं वह किन के हिसार ऊपर अवैध कार्य चल रहे हैं उनसे उसके नुकसान का खामियाजा वसूला जाए शराब में भी ऐसा ही होना चाहिए दारू वाले लोग सारी रात इधर-उधर करके पुलिस वाले को अपने विश्वास में ले लेते हैं*
*सूत्रों का कहना है कि लाखों रुपए साल के करोड रुपए थाने में व्यवस्था के नाम पर व्यवस्था जमाने में बटवारा होता है*
*इसलिए आबकारी विभाग खामोश आंखें बंद कर सब ठीक-ठाक चल रहा है ऐसा मान लेते हैं*
*मेरा भोपाल जिला प्रशासन के अधिकारियों से रेत खनन अवैध रेट और अभी शराब दारु इधर-उधर करवाने में हमारे प्रदेश के ठेकेदारों का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है*
*बड़े लोगों का फायदा हो रहा है जिसके लिए अवैध कार्य के लिए मध्य प्रदेश बदनाम हो रहा है इसे व्यवस्थित करने के लिए मैं भारत के राष्ट्रपति एवं भारत के प्रधानमंत्री और भारत के गृहमंत्री और भारत के कानून मंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव मध्यप्रदेश के पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मध्य प्रदेश पुलिस के मुख्य डीजीपी साहब पुलिस महानिदेशक महोदय माननीय राज्यपाल महोदय माननीय प्रमुख सच्ची महोदय माननीय मुख्यमंत्री महोदय माननीय कलेक्टर महोदय माननीय मानव अधिकार आयोग निवेदन है कि अवैध दारू पर रोक लगवाई शराब के सैकड़ो ट्रक प्रति माह रात और दिन मध्य प्रदेश की गलियों में दौड़ रहे हैं अवैध तरीके से नंबर दो में यह सब जानकारी हमारे पुलिस प्रशासनिक कुछ संबंधित क्षेत्रीय लोगों को रहती है वह आंख बंद कर लेते हैं उसे टाइम पर सीधे-साधे भोली भाली जनता की गाड़ी चेक करने में ध्यान भटका रहे हैं और अवैध कार्य लपक कर चल रहा है मध्य प्रदेश में इसे जल्द से जल्द रोका जाए मेरा आपसे अनुरोध है सीधे-साधे स्टूडेंट गरीब परिवार के लोगों को जेल में घुस जा रहा है*
*ताकि हमारी ताकत पता लग सके हम क्या कर सकते हैं झूठे तरीके से सीधे साधे को जेल पहुंचाने का कार्य कर रही है पुलिस दारू किसने दी कहां से दी उसे पर कोई कार्रवाई नहीं होती है जो सचमुच में अवैध कार्य करता है उसका ट्रक ऑन से माल होता है*
*उसे यह मामूली सा कैसे बनाकर पूरा माल अंदर करवा लेते हैं और उसे जेल में भेज देते हैं वहां तक तो ठीक है 60 लीटर के कैसे बना देंगे पूरा ट्रक का माल अंदर कर लेते हैं*
*यह भी जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है इस पर जांच होनी चाहिए कहां से माल आया किसका माल आया किसके कहने पर आया यह जेल में जो बंद है उनसे मालूम किया जाए कई बार पुलिस बोल नहीं पाती बात नहीं पाती उनकी अपनी मजबूरी होती है जो करोड़ों रुपए साल का पुलिस विभाग के क्षेत्रीय थाने को इधर-उधर शराब या रेत रेत के व्यापार में करने में काफी पैसा बढ़ देते हैं*
*बड़े ठेकेदार व्यापारी किसके वजह से देश के युवाओं पर खतरा मंडरा रहा है*
*देश के युवाओं की जान बचाने में अपराधियों पर शिकंजा कसा जाए यही विनती प्रार्थना है*
*जय हिंद जय भारत वंदे मातरम राष्ट्रीय में कार्रवाई होना चाहिए जो भी व्यक्ति अभी तक अवैध कार्य कर रहा है करते आया है*
*उसे पर कानूनी कार्रवाई होना चाहिए जिसने किया है जो करवा रहा है जो इंवॉल्वमेंट है कोई भी हमारा अपना क्यों ना हो उसे पर शक्ति से कार्रवाई होना चाहिए हमारे मध्य प्रदेश की सरकार की बदनामी से बचाया जा सके अनगिनत सैकड़ो पुलिसकर्मी ईमानदार है भोपाल के अंदर राजधानी में मध्य प्रदेश में लाखों पुलिसकर्मी ईमानदारी से कार्य करना चाहता है*
*क्या करें गिनती के मुट्ठी भर लोग पैसे लेकर सरकार को संगठन को संस्था को पुलिस विभाग को बदनाम करने में लगे हुए हैं थोड़े से लोग बहुत सारे लोगों को बदनाम कर रहे हैं सरकारी नौकरी में ईमानदार लोगों की कमी नहीं है ईमानदारी से कार्य करना चाहते हैं*
*मगर उनका गोलू का बैल बनाकर रखा है मेरा निवेदन है अच्छे कार्य करने वाले लोगों को इनाम मिले सम्मान हो उनके साथ खिलवाड़ ना हो जय हिंद जय भारत वंदे मातरम भारत माता की जय मध्य प्रदेश जिंदाबाद पुलिस विभाग जिंदाबाद यातायात विभाग जिंदाबाद*
*मैं धन्यवाद देना चाहता हूं बघेल साहब युवा यातायात कर्मी ने एक पत्रकार की गाड़ी को रोक कर डॉक्यूमेंट पूछे डॉक्यूमेंट पूरे कंप्लीट के लिए है*
*लाइसेंस में उनका धन्यवाद करूंगा कि सभी पत्रकार कर्मचारी अधिकारी सरकारी कर्मचारी अधिकारी नेता अभिनेता की गाड़ियों को आप चेक करें मगर जो 5% अवैध कार्य दिन-रात यहां वहां गड़बड़ कर रहे हैं*
*उनकी गाड़ी को कौन पकड़ेगा उन पर कौन चालानी कार्रवाई करेंगे उनको जेल में कब भेजेंगे चुनाव के टाइम पर हमारी भोली भाली जनता की नई से नई पुरानी से पुरानी गाड़ी को आप चेक कर रहे हैं यह यहां के 420 अवैध कार्य करने वाले की गाड़ियों को कोई नहीं रोक पा रहा है*
*यह पुलिस थानों के सामने से शहर में अवैध कार्य कर रही है ट्रैकों से पूरे डंपर रात भर नंबर दो के कार्य कर रहे हैं 500 ट्रक रेट आएगी तो 100 ट्रक वैध होंगे 400 ट्रक वेद है ऐसा सूत्रों का मानना है अवैध कार्य करने वाले को भी पकड़ा जाए अवैध गाड़ी चलाने वालों को भी पकड़ा जाए इसी प्रकार सूत्र बदलते हैं की रात में नहीं दिन में भी गलत तरीके से दारू का परिवहन हो रहा है*
*उसे कौन पकड़ेगा उसकी जिम्मेदारी किसकी है उनका उनके आदमी तो रात में दिन में पुलिस विभाग के कुछ लोगों से दोस्ती कर अवैध कार्य कर रहे हैं पूरे सीसीटीवी कैमरे में देखे जा सकते हैंकितनी गाड़ी किस साइड से आ रही है कहां को जा रही है कहां शराब की आवश्यकता है कहां दुकानदार बेच रहा है और किसको बिक रहा है*
*यह सीसीटीवी टीवी के कैमरे बता सकते हैं यातायात पुलिस के पास सारा रिकॉर्ड है फिर पकड़ क्यों नहीं रहे हैं कई साल हो गए हैं*
*अभी कार्य को कौन किसके इशारे पर बढ़ावा दिया जा रहा है*
*मैं धन्यवाद देता हूं अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान के तरफ से आने वाली गाड़ी को चेक कर रहे हैं सभी यातायात पुलिस वाले का हृदय से धन्यवाद आपने विनोद सूर्यवंशी की गाड़ी रोककर पूरे डॉक्यूमेंट चेक किया इसी प्रकार अवैध कार्य करने वाले की गाड़ियों को भी 20% पकड़ लिया जाए तो बड़ी मेहरबानी होगी रिजल्ट जीरो आ रहा है ईमानदार लोगों को परेशान करके पुलिस विभाग को लोग कहते हैं कि तंग कर रही है पुलिस परेशान कर रही है पुलिस मैं कहता हूं नहीं बहुत सही कर रही हूं*
*मगर आप लोग भी 20% बेईमानों को तो को पकड़ कर जेल में घुसो सीधी साधी जनता की गाड़ियों को रोकने से कोई फायदा नहीं पड़ेगा*
*एम्स रोड पर आप रोज गाड़ी पड़े वहां से आपको 20% लोग अवैध कार्य करते हैं 80% लोग इमानदारी से कार्य करते हैं आप सब की गाड़ी चेक करें*
*पुलिस हो या यातायात पुलिस उनको सब पता होता है कि अवैध कार्य कहां से स्टार्ट होता है कहां खत्म होता है वहां पर आप अपने पुलिस कर्मियों को लगाओ कि यहां से अवैध कार्य चालू होता है और यहां पर बंद होता है*
*इस बीच में तीन जगह आपके अपने लोग हो तो सारे भ्रष्टाचारी अत्याचारी अवैध कार्य करने वाले 8 दिन में कम से कम 2 लाख लोगों के आसपास जेल में पहुंच जाएंगे मध्य प्रदेश का भ्रष्टाचार अवैध खनन रेत शराब सब कार्य खत्म हो जाएंगे कोई फिर कर में नहीं घूमेगा सब अपने टू व्हीलर में आ जाएंगे*
*आपको यह मालूम होगा ईमानदार पत्रकार और पुलिस वाले अधिकारी और नेता टू व्हीलर पर चलते हैं जिसके पास नंबर दो का पैसा होता है घर में चार गाड़ी होती है उसका पैसा अभी तरीके से आ रहा है उन पर जांच करें*
*मुझ जैसे टू व्हीलर पर बैटरी वाली गाड़ी से पूरे शहर में घूमता हूं जमाना मुझे और मेरी टीम एमपी प्रेस क्लब के लोग किस तरीके से ईमानदारी से कार्य करने वाले इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर से गलियों में घूमते हैं*
*गलती से अपने परिवार के साथ कार्य में निकलता हूं तो जानबूझकर अस्पताल से चेक करवा कर घर लौटते हैं गाड़ी चेक करते हैं हमें प्रसन्नता होती है मगर सारे के सारे मासूम बच्चों की गाड़ी रोकी जा रही है सीधे-साधे वृद्धो की महिलाओं की गाड़ी रोकी जा रही है हमें शर्म आती है उसमें एक भी रेत का व्यापारी नहीं दारू का व्यापारी नहीं सट्टे जारी वह लोग नहीं है उनकी ही गाड़ी रोकी जा रही है वारी मेरी पुलिस तुम्हें बार-बार सलूट करते हैं ईमानदार लोगों की ही गाड़ी रोक रहे हैं नहीं हो तो आप प्रदूषण के पेपर पूछने लगते हैं नहीं हो तो सीट बेल्ट की बात करने लगते हो नहीं हो तो हेलमेट की रसीद काट कर वार्निंग भी देना चाहिए कि अगली बार मिलेंगे तो आपका₹500 का हेलमेटलगाकर ही आप मुझे इस रोड पर मिलेगा अपनी जान सुरक्षित रखिएगा पुलिस यह ना बोलते हुए रशीद काटने में लगी हुई और जनता को परेशान ना किया जाए अवैध कार्य करने वालों को सड़क पर पकड़ा जाए उनको पनाह देना बंद करें बंद करें बंद करें बना देना बंद करें*
*80% लोग परेशान हैं यातायात पुलिस से 20% अवेद हा तरीके का कार्य करने वाले आज सबसे ज्यादा मजे में है मध्य प्रदेश की धरती राजधानी भोपाल में*
Disclaimer- प्रस्तुत लेख विनोद सूर्यवंशी द्वारा लिखित रचित है जिसे नर्मदा समय न्यूज़ लेखक के प्रस्तुत आर्टिकल का समर्थन नहीं करता है, एवं शीर्षक हैडलाइंस को छोड़कर लेख में किसी भी प्रकार की कोई एडिटिंग नहीं की है. न्यूज़ में दिए गए किसी भी लेख वाक्य पर नर्मदा समय की कोई जवाब दे ही नहीं रहेगी। लेख प्रस्तुत करता विनोद सूर्यवंशी द्वारा लिखित रचित लेख मूलत जैसा का वैसा प्रकाशित किया है. समस्त जवाबदेही लेखक की ही है।