पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
इटारसी : मैं कबीर तुलसी का वंशज, दरबारों में नही मिलूंगा सच्ची घटना हूं मैं तुमको, अखबारों में नही मिलूंगा, दिल की हो या अखबारों की हो, दीवारों में नही मिलूंगा, हाथ भले कट जाए मेरे तलवारों में नही मिलूंगा… इन पंक्तियों के साथ आज स्व. प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में नर्मदापुरम पत्रकार संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा स्व. प्रेमशंकर दुबे जी को श्रद्धांजलि दी गई, साथ ही संघ के अध्यक्ष पत्रकार प्रमोद पगारे के बड़े भाई श्री वीरेंद्र पगारे के निधन पर भी सभी पत्रकारों ने दो मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नर्मदापुरम पत्रकार संघ सचिव शिव भारद्वाज, राजेश दुबे कोषाध्यक्ष, सुनील दुबे, रोहित नागे, सुधांशु मिश्र, कृष्णा राजपूत, बसंत चौहान, कन्हैया गोस्वामी, मंजू ठाकुर, गज्जू तिवारी, राजकुमार बाबरिया, मंगेश यादव, इन्द्रपाल सिंह, सुनील दुबे, पुनीत दुबे, गिरीश पटेल, दिलीप शर्मा, शिवांक भट्ट, राहुल अग्रवाल, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, राहुल शरण, संजय यादव, बी एल श्रीवास्तव, धनश्याम तिवारी, ब्रज मोहन सोलंकी, राजेश व्यास, किशन चंदवानी, नूतन दुबे, सौरभ दुबे, विनोद कुशवाह, राजेश चौहान के साथ अन्य पत्रकार साथियों ने स्व. प्रेमशंकर दुबे को श्रद्धांजलि दी।