इटारसी : स्थानीय जयस्तम्भ चौक पर युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी एवं राहुल गाँधी के ऊपर की गयी अशोभनीय टिप्पणी एवं सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए राष्ट्रीय नेताओं पर किये गए प्रहार के विरोध मे संगीतकार मानोज मुन्तशीर का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया । जैसा की सर्वविदित है पिछले कुछ समय से मनोज मुन्तशीर भाजपा एवं संघ के एजेंट के रूप मे कार्य करते हुए देश के सोहाद्रपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की पुरजोर कोशिश कर रहे है । इस कारण युवाओ मे भारी रोष व्याप्त है जिसके विरोध मे आज सड़क पर उतरकर पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया ।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मयूर जैसवाल, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन भोला, विधानसभा अध्यक्ष शशांक गोल्डी बैस, विजय बाबू चौधरी, राकेश चन्देले, नवल पटेल, गौरव चौधरी, प्रतीक मालवीय, प्रणीत मिश्रा, मयंक चोरे, सौम्य दुबे, अभिषेक ओझा, वैभव शर्मा, संजीव चोरे, सतीश बैस, नितेश कनोजिया, नमन पटेल, गोपाल नामदेव, लक्ष्य जैसवाल, आदित्य शामिल थे ।