ग्राम रतवाड़ा के जागरूक समाजसेवी युवा नेता सुभाष झारिया ने अपना जन्मदिन आंगनबाडी, स्कूल के बच्चों को मिठाई, कॉपी किताब पेन आदि का वितरण कर मनाया । सभी बच्चों ने सामग्री पाकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया ।
सुभाष झारिया के जन्मदिन पर सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल, शम्भू सिंह भाटी, जनपद अध्यक्ष रेणुका मृगेंद सिंह मंडलोई, सीईओ दुर्गेश भूमरकार, जीतेन्द्र चौहान, रवि गोरेवर, मुकेश सोलंकी, आशाराम कटारे, चैनसिंह यदुवंशी, पंडित प्रफुल्ल तिवारी, नंदिनी, सुनीता चौधरी, गब्बर पटेल, डॉक्टर डी एस परिहार, सुषमा राजपूत, प्रीती रघुवंशी, सचिन उईके, बजरंग सेना राष्ट्रीय संयोजक रघुनन्दन शर्मा, मानसिंह सोलंकी, सुरेंद्र गौर आदि ने बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें दी ।