पत्रकार नवील वर्मा मो.9589208248
वित्तीय शिक्षा कार्यशाला का आयोजन
खालवा – तहसील के दूरस्थ ग्राम मेहलू में राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र मुंबई द्वारा वित्तीय शिक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षक जितेंद्र धुंडे द्वारा ग्रामीणों को बचत एवं निवेश कामा चक्रवर्ती ब्याज जन धन योजना जन आरोग्य विमा योजना पशुधन बीमा योजना सुकन्या समृद्धि योजना डाकघर की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की भी विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें पंजीयन से लेकर दावा भुगतान तक की प्रक्रिया को समझाएं गया ग्रामीणों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए कार्यशाला में प्रमुख रूप से सरपंच ग्राम कोटवार मनीष कोचलकर ग्राम के अशोक उइके, बारंगेलाल मार्को, संजय उइके, कालू पटेल, गणेश धुर्वे प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।