नर्मदापुरम : भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुर मण्डल तीन दिवसीय प्रकाश पर्व उत्सव मना रहा है आज तृतीय एवं अंतिम दिवस पर मंगलवारा घाट के समीप स्थित गुरुद्वारे में स्वर्ण अक्षरों से लिखे हुए गुरू गोविंद ग्रंथ साहब के दर्शन कर अरदास कराई एवं गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन चरित्र पर संगोष्ठी का आयोजन किया। गुरुद्वारे के ज्ञानी जी हरभजन सिंह ने भाजयुमो के सभी कार्यकर्ताओं को संगोष्ठी में बताया कि गुरु गोबिंद सिंह एक महान योद्धा और धार्मिक व्यक्ति थे। मुगल शासक औरंगजेब ने इनके पिता गुरु तेग बहादुर को इस्लाम धर्म कबूल करने मजूबर किया था लेकिन इन्होंने मुगलों के आगे नहीं झुके और इस्लाम धर्म कबूल करने से इंकार दिया। तब औरंगजेब ने नवंबर 1675 में इनका सिर कलम कर दिया था। तब गुरु गोबिंद सिंह को मात्र 9 वर्ष की अल्पायु में सिंह धर्म के 10वें गुरु पर आसीन हुए। गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक महालहा, भाजपा मण्डल मंत्री मनीष परदेशी, भाजयुमों जिला मीडिया प्रभारी अंकित सैनी, जिला कार्यालय मंत्री पीयूष दुबे, जिला कार्यालय सहमंत्री रहमान खान, विशाल दीवान, भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल, महामंत्री दुर्गेश मिश्रा, उपाध्यक्ष जसवीर सिंह बावरा, अमन चुटीले, नगर मंत्री प्रवेश सोनी, हर्ष सराठे, श्रीराम सागर सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722