प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम / भारतीय रेडक्रास सोसायटी के तत्वाधान मे दिनांक 12 जनवरी 2023 को युवा दिवस के उपलक्ष में डा. सुधीर विजय वर्गीय सिविल सर्जन एवम सचिव जिला रेडक्रास के निर्देशन में शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीसी एवं एनएसएस यूथ रेडक्रॉस के स्वयंसेवक विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी गण एस के दिवाकर और शिवाकांत मौर्य के निर्देशन में जिला चिकित्सालय द्वारा 10 यूनिट रक्त ग्रहण किया। जिसमे रक्तदाता डॉ शिवाकांत मौर्य, छात्र गण जुगल किशोर, हेमंत अहिरवार, समर्थ नायक,ब्रजलाल , दुर्गेश मवासी,राजा नायक, वैभव तोमर सहित 30 से अधिक छात्रों ने आवश्कता पड़ने पर रक्त दान करने का संकल्प लिया। रेडफ्रॉस से डॉक्टर रविकांत शर्मा , ब्लड बैंक अधिकारी, और शेरसिंह बडकुर जिला रेड क्रॉस कार्यालय प्रभारी , उदित द्विवेदी, हेमंत चौधरी जिला प्रबंध समिति सदस्य , धीरेन्द्र दुबे धीरज मडलोई लेब टेक्नीशियन के सहयोग से रक्तदान किया गया।