सिवनी मालवा से प्रवीण गौर कि खास रिपोर्ट 
सिवनी मालवा//सरस्वती शिशु मंदिर सोमलवाडा़ में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। विद्यालय में 11 प्रकार के प्रतियोगिताएं संपन्न हुई, जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर ,600 मीटर दौड़, रिले दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक,ऊंची कूद ,लंबी कूद, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता में बावडिया भाऊ, भरलाय ,सोमलवाड़ा और बघवाड़ा चारों विद्यालय से70 भैया बहिनों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के गणमान्य नागरिक श्री सुनील गौर ने की मुख्य अतिथि श्री रूपेंद्र जी गौर, डॉ नितिन पाराशर , मुख्य वक्ता श्री रघुनंदन रघुवंशी सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर जल संसाधन विभाग, हरदा से पधारे पूर्णकालिक श्री योगेश माकवे, ने मंच पर आसीन होकर मंच की शोभा बढ़ाई। श्री रघुवंशी जी ने शिशु मंदिर की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने एवं श्री रामचरितमानस का पाठ करने का आग्रह किया। श्री माकवे जी ने छात्र जीवन में अनुशासन एवं खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री पाराशर जी ने बताया कि शिशु मंदिरों में जो संस्कार दिये जाते है ,वह किसी भी विद्यालय में नहीं दिये जाते हैं। अपने से बड़ों को प्रणाम करना माता-पिता के पैर छूना, आदि संस्कार शिशु मंदिरों में ही देखने को मिलता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश देवड़ा ने मंच का संचालन किया एवं प्रथम स्थान प्राप्त भैया बहनों को अतिथियों ने शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। ग्राम के गणमान्य नागरिकों द्वारा सभी भैया बहिनों को ग्राम की ओर से भोजन कराया । विशेष सहयोगियों के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता बलराम गौर विकास मालवीय ,मनोज रघुवंशी, दिनेश हरने, राकेश गौर, मंजुल गौर, गौरीशंकर गौर ,रामबाबू गौर, राकेश गौर, संदीप गौर, अनुराग गौर, दिलीप गौर, सभी ने तन मन धन से सहयोग किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नामदेव मानकर, राजकुमार लौवंशी, रविंद्र रजक, शेर सिंह तंवर, अनिल बछलिया, मुकेश तंवर, अजय मेहरा, मनीषा गौर ,कविता गौर, साहिबा आदि पूर्ण समय उपस्थित रहे।
