प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि गुप्ता ग्राउंड स्टेडियम में नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही अंडर 13 श्री जेएल वर्मा मेमोरियल ट्रॉफी इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नर्मदापुरम टीम और बैतूल के मध्य खेला जा रहा है। गुरुवार के दिन खेले गए मैच में बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 104 रनों पर ऑल आउट हो गई टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए काव्यांश भालेकर ने सर्वाधिक 51 रन का योगदान दिया नर्मदापुरम टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आराफ कुरैशी ने 3 विकेट, प्रखर पांडे 2 विकेट, अनंत 2 विकेट तथा अथर्व पटेल 1 विकेट का योगदान दिया। इसके पश्चात नर्मदा पुरम टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए अथर्व पटेल के शानदार 91 रन की बदौलत 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आराम कुरैशी ने 42 रनों का योगदान दिया टीम के बल्लेबाज विराट सिंह एवं श्रेयांश शर्मा अभी क्रीज पर मौजूद हैं मैच के दूसरे दिन का खेल आज सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा । मैच से पूर्व प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि SDOP पराग सैनी विशेष अतिथि मध्य प्रदेश तैराकी संघ सचिव जय वर्मा, नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनुराग मिश्रा, नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष राजेश चौरे, संयुक्त सचिव योगेश परसाई ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर सुनील कलोसिया मैच के अंपायर राजीव दुबे, वैष्णवी सिंह, रिजु राजन, शैलेंद्र सिंह पवार, आकाश चौरे, करण वर्मा एवं समस्त एनडीसीए स्टाफ मौजूद थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722