नर्मदापुरम / पुलिस अधीक्षक सीहोर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के द्वारा 420 भादवि के अपराधों के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए थे। जिसके तारतम्य में एसडीओपी बुधनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बुधनी की टीम द्वारा थाना बुधनी जिला सीहोर के अपराध 368/24 धारा 420,406,120b भादवि जो कि फरियादी मदनलाल पिता पन्नालाल मेहतर निवासी बुधनी से आरोपी 1. आमिर खान पिता इकबाल खान निवासी बुधनी, 2. सत्येंद्र कुमार पिता बिहारीलाल मांझी निवासी बुधनी ने जमीन विक्रय करने का अनुबंध करके 18 लाख रूपये ले लिए एवं जमीन किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय कर दी। जिससे आरोपियो के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त अपराध की विवेचना में आरोपी 1. आमिर खान उर्फ आमिर पटेल पिता इकबाल खान उर्फ मजहरूलहक निवासी बुधनी, 2. सत्येंद्र कुमार पिता बिहारीलाल मांझी निवासी बुधनी को दिनांक 09.07.2025 को गिरफ्तार किया गया। बाद में आरोपियों की दिनांक 11.07.2025 तक की पी आर प्राप्त किया गया था। जिन्हें दिनांक 11.07.2025 को माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय के द्वारा जारी वारंट के पालन में भेरूंदा जेल दाखिल कराया गया है। उक्त कार्यवाही में सराहनीय कार्य उपुअ चैनसिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी बुधनी एवं पुलिस टीम थाना बुधनी की रही।