प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की इकाई एसपीएम नर्मदापुरम् में सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को सीआईएसएफ जिला पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसीयो द्वारा संयुक्त मॉकड्रिल किया । जिसमें एसपीएम को धवस्त करने के उद्देश्य से मटेरियल गेट पर 03 हथियारबंद आतंकियों द्वारा अचानक हमला कर जवरदस्ती संयंत्र के अंदर घुसपैट करते है । जिनमें से 01 आतंकी को सीआईएसएफ की सर्तक एवं मुस्तैद बल द्वारा गेट पर मार गिराया जाता है तथा 02 आतंकवादि जबरदस्ती संयंत्र के अंदर घुसपैठ करते है जिनको सीआईएसएफ, जिला पुलिस, जिला प्रशासन एवं अन्य सुरक्षा एजेंसीयों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये जिन्दा पकड लिया जाता है । सुबह लगभग 11.20 बजे 03 हथियारबंद आंतकियों के एसपीएम मटेरियल गेट पर अचानक
हमला करने की एवं जबरदस्ती संयंत्र के अंदर घुसपैट करने की सूचना प्राप्त होते ही सीआईएसएफ नियंत्रण कक्ष द्वारा घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी जाती है। तत्काल प्रभाव से जिला पुलिस बल सीआई एसएफ एवं अन्य सुरक्षा टीमें मुस्तैद हो गई। ऑपरेशन में जिला पुलिस के 40 जवान एवं अधिकारी सीआई एसएफ के 70 जवान एवं अधिकारी तथा एसडीआरएफ के 15 जवान एवं अधिकारी नगरपालिका की फायर ब्रिगेड टीम, जिला अस्पताल की एम्बुलेंस एवं अन्य टीमे शामिल थी। तीनो आतंकवादी एसपीएम संयंत्र में धमाका कर संयंत्र को क्षति पहुचाने के उद्देश्य से घुसपैठ करते हैं तथा जिनको किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही सुरक्षा टीमो द्वारा घेरकर मुठभेड में 01 आतंक को मार गिराया जाता है तथा 02 आतंकियों को जिन्दा पकड़ लिया जाता है। मुठभेड के दौरान ही आतंकियों द्वारा ग्रेनेड फेंककर बम धमाका कर दिया जाता है। जिससे आगजनी की घटना होती है जिसे नियंत्रण करने के लिये फायर फाईटर एवं एसडीआरएफ टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर आग पर काबू पाया गया। सुरक्षा टीम और आतंकियों के बीच करीब एक घंटे तक मुठभेड चला। जिसमे एक आतंकी को मटेरियल गेट पर सीआईएसएफ द्वारा मार गिराया जाता है । इसी मुठभेड के दौरान सीआई एसएफ का 01 जवान गेट पर एवं प्रबंधन का एक कर्मचारी संयंत्र के अंदर गोली लगने से घायल हो गये। जिनको मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से उपचार के लिये सरकारी अस्पताल भेजा गया ।