प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ नगर में विशेष स्वच्छता अभियान तेजी से जारी हैं। शुक्रवार सुबह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने नगर का भ्रमण कर साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्वच्छता अभियान के माध्यम से नगर के प्रमुख नाले नालियों और ऐसे स्थान जहां लगातार गंदगी बनी रहती है। वहां सघन साफ-सफाई किए जाना सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान से नगर वासियों को भी जोड़ें। जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करें। 2025 तक नर्मदापुरम को स्वच्छता में नंबर वन लाना है।कलेक्टर श्री सिंह ने कोठी बाजार स्थित कोठी बाजार, सदर बाजार, ग्वालटोली इत्यादि क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, सीएमओ नवनीत पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।