नर्मदापुरम / ग्वालटोली में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मोहनलाल साहू के निवास पर विशेष ध्यान, भजन व सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु पूजन से हुई, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं ने भजन और ध्यान के माध्यम से गुरु चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। पूरे वातावरण में भक्ति और अध्यात्म की दिव्यता स्पष्ट रूप से अनुभव की गई। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित साधकों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में विजय संतोरे, मनोज वर्मा, राम शंकर वर्मा, शिव कुमार साहू, श्री गौर, गिरधारी साहू, अशोक वर्मा, दीपक साहू सहित कई गुरु भाई-बहनें शामिल रहीं। इस अवसर पर सभी ने गुरु महिमा का गुणगान करते हुए उन्हें आत्मिक मार्गदर्शक बताया और कृतज्ञता व्यक्त की।