नर्मदापुरम : उमंग हैल्थ एवं वेलनेस प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण केंद्र नर्मदापुरम में सपन्न हुआ । इसे स्वास्थ्य विभाग के डॉ दिनेश देहलवार मुख्य चिकित्सा एवं स्वा० अधिकारी, डी. पी० एम० दीपक डेहेरिया, प्रशिक्षण केन्द्र प्रमाण मदनमोहन वर्मा, नोडल कविता खातवे तथा शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता वाधवा, प्रशिक्षण प्रभारी विनोद कुमार तिवारी, राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर सरिता पाल, प्रशिक्षण नोडल अधिकारी भरत मेहरा, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर वंदना मिश्र, ज्योति तिवारी, सारिका तिवारी, मंजुला महोलिया, पूनम शर्मा, ज्योति खन्ना, नीलिया कोरडे, आर बी पांडेय, के के शर्मा ने प्रतिभागी शिक्षको को 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया। यह प्रशिक्षण नर्मदा होशंगाबाद ब्लाक, बाबई ब्लाक और पिपरिया ब्लॉक को दिया गया ।
वही अगले चरण मैं अब 27 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 तक दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण मूलत: किशोर किशोरियों के जीवन में आने वाली समस्याए और उनके जीवन मे आने वाली चुनोतिया का सामना वे कैसे कर सकते हैं से संबंधित हैं । मास्टर ट्रेनरो द्वारा दस जीवन कौशल स्वास्थ्य और घोषण अनुभवात्मक सीख चक्र सरलीकरण व क्रोध प्रबंधन, नशा प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, प्रजनन और स्वास्थ्य, निश्चयात्मक प्रबंधन, संवाद, साइबर क्राइम, साइबर सुरक्षा, स्वस्थ रिश्ते विषय पर प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण पूर्णत: अनुशासित उपयोगी एवं श्रेण्ठतम रहा । तृतीय दिवस राज्य स्तर से पधारे राज्य प्रशिक्षक निरीक्षक कुशलसिंग दागी ने प्रशिक्षणार्थियो को संबोधित कर प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।