इटारसी / आज दिनांक 10/07/2025 दिन गुरूवार को बूढ़ी माता उपकेंद्र से संचालित 11 केवी गांधीनगर फीडर,11 केवी टेलीफोन एक्सचेंज फीडर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक तक तार खींचने ओर टैपिंग करने के कारण बंद रहेगा।
*प्रभावित क्षेत्र*
फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्र।
*नोट*- कार्य के दौरान समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है। घर की लाइट हेतु टोल फ्री नंबर 1912 का ही उपयोग करे।
ट्रांसफॉर्मर फेस के लिए 7489771143 पर शिकायत करे।