प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / एक पहल संस्था ने मोनी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं को राम जानकी मंदिर सेठानी घाट पर खिचड़ी प्रसादी वितरण की। संस्था प्रत्येक अमावस्या एवं पूर्णिमा पर प्रसाद वितरण का कार्य सेठानी घाट पर विगत 4 वर्षों से कर रही है। आयोजन संस्था के अध्यक्ष सत्या चौहान एवं सदस्यो द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है ।
Video Player
संस्था के अध्यक्ष सत्या चौहान ने बताया कि आयोजन सभी सदस्यों की सहभागिता से चलाया जा रहा है । संस्था का यह आयोजन बाहर से आए तीर्थ यात्रियों को प्रसादी वितरण के लिए किया जा रहा है । संस्था में बाहर के लोग भी सदस्य बनाए जा रहे हैं जो नर्मदा स्नान करने आते हैं । इस समय कार्यक्रम में नर्मदा प्रसाद साहू, विवेक चोकसे, पंडित लवलेश शर्मा, पंडित रितेश शर्मा, विनय यादव, गुड्डू तिवारी, रिंकू नरवरिया , राजेंद्र मालवीय आदि सदस्य उपस्थित रहे।
00:00
00:00