प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / सिवनी मालवा के अंतर्गत चंद्रपुरा गाँव के कृषक पवन शर्मा ने बताया कि मैं तहसील और कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट काट कर हताश हो गए है । सभी ने हाथ पर आवेदन की पावती रखते हुए खोखला आश्वासन दिया। कार्यवाही के नाम पर शासन प्रशासन दोनों मौन है । यह मामला है जिला नर्मदापुरम के ग्राम चंद्रपुरा का जहां पवन शर्मा के खेतों में गांव के ही निस्तारण का गंदा पानी बिना जानकारी के खेतों में छोड़ा जा रहा। जिससे खेतों की उर्वरता शक्ति के साथ साथ फसलों को भी नुकसान हो रहा है । आस पास के 100 मीटर के एरिया में बदबूदार हवा के कारण खेतो की देखरेख करना भी बहुत मुश्किल हो गया है । निरंतर गंदे पानी के बहाव कारण ट्यूबबेल के पानी में भी गंदा पानी आने की संभावना है, जिससे यह जल पीने योग्य नहीं रहा । यह गांव ग्राम पंचायत भिलाड़िया खुर्द के अंतर्गत आता है दो महीने से कृषक कार्यवाही के इंतेज़ार में बस तहसील और कलेक्टर कार्यालय के दरवाजे खटखटा रहा है परंतु कोई भी उसकी इस आवाज़ और फ़रियाद पर ध्यान तक नहीं दे रहा है ।