डोलरिया से प्रवीण गौर ख़ास रिपोर्ट डोलरिया तहसील के अंतर्गत आने वाले तवा परियोजना में कर रहे कर्मचारी द्वारा नहरों में नहीं छोड़ा जा रहा है पर्याप्त पानी इससे किसानों को हो रही है परेशानी एक से डेढ़ माह के गेहूं हो चुके इसके बावजूद नहर विभाग के कर्मचारी द्वारा छोटी शाखाओं की पुलिया को बोरी लगाकर बंद किया जा रहा है जिससे किसानों को हो रही है बहुत परेशानी उपनहर मिसरोद माइनर में नहर विभाग के कर्मचारी द्वारा डूडू का क्रमांक नंबर 3 की पुलिया को बोरी लगाकर बंद किया गया हे नहर विभाग के कर्मचारी किसानों को कर रहे परेशान एक तो डेढ़ महीने की फसल हो चुकी है और पानी नहीं मिल रहा है नहर विभाग के कर्मचारी एवं एसडीएम नहर विभाग के द्वारा किसानों को परेशान किया जा रह है मिसरोद उप नहर में खरार डूडू गांव सेल के किसानों को नहीं मिल रहा है नहर कब पर्याप्त पानी किसानों की फसल एक से डेढ़ माह की हो चुकी है