प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / 28 तारीख को नर्मदा जयंती मनाई जाएगी, साथ ही इस बार शहर का गौरव दिवस भी मनाया जाएगा। जिसे लेकर शासन द्वारा तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। लेकिन खास बात तो यह है कि जब कोई बड़ा नेता आता है तो रोडो की कायाकल्प बदल जाती है। हम बात कर रहे हैं शहर के एकमात्र ओवरब्रिज की जिस पर अक्सर बड़ी-बड़ी दरारें हो जाती हैं और गड्ढे जिन्हें महीनों भरा नहीं जाता है। अब चूंकि मुख्यमंत्री श्री चौहान नर्मदा जयंती पर नर्मदापुरम आ रहे है, इसलिए इनका इन गड्ढों को आनन-फानन में रात में भरा गया । क्योंकि मुख्यमंत्री को इसी ओवरब्रिज से होकर आना है। नागरिक भी चाहते हैं कि शहर में बड़े नेताओं का हमेशा आना हो और छोटी-छोटी समस्या दूर हो, जिन समस्याओं को अनदेखा किया जाता रहता है।